हमारा ध्यान हमारी दिशा को निश्चित करता है। पीछे देखकर आगे की ओर जाने की कोशिश करना नामुमकिन है। हार के बारे में सोचकर जीतने की कोशिश करना नामुमकिन है। हमारा ध्यान दिखाता है की हम कहाँ जा रहे हैं। जिस चीज़ पर आप आज ध्यान लगाते हैं वही कल आपके पास होगी!
जीवन आश्चर्यों से भरा हुआ है। हम हर दिन नई चुनौतियों का सामना करते हैं जिनसे हमें जीतने की ज़रूरत है। सही फ़ैसले सही परिणाम लाते हैं और ग़लत फ़ैसले नई समस्याएँ लाते हैं। हम इस तरह से कैसे जी सकते हैं कि हमें अपना जीवन एक के बाद दूसरी समस्या को सुलझाने में न बिताना पड़े।
जब पतरस नाव से उतरा तब वह ये नहीं सोच रहा था की लोग पानी पर नहीं चल सकते। (मत्ती 14: 29) उसका ध्यान यीशु और उसके शब्द पर था। जब पतरस यीशु पर ध्यान लगा रहा था तब वह यीशु की ओर पानी पर चल रहा था। लेकिन जैसे ही पतरस का ध्यान अपने चारों ओर के तूफ़ान पर गया तो वह डुबने लगा।
आप उस ओर जाओगे जहाँ आप ध्यान लगा रहे हैं। जब आप जीवन के तूफ़नो से गुज़रते हैं तब समस्या पर ध्यान न लगायें परमेश्वर पर ध्यान लगायें जो किसी भी समस्या को सुलझा सकता है।
अगर आप बीमार हैं तो चंगाई के बारे में उसके वचन पर ध्यान लगायें। अगर आप ग़रीब हैं तो उसकी सम्पन्नता के बारे में उसके वचन पर ध्यान लगायें। अगर आप अपने जीवन में सबसे मुश्किल समय से गुज़रते हैं तो उसके इस वचन पर ध्यान लगायें कि परमेश्वर भला है और उसकी करुणा सदा की है और अंत में सब ठीक हो जाएगा।
बीमारियोँ समस्याओं और असफलताओं को अपने जीवन के ध्यान के केंद्र पर कब्जा न करने दें। अपने हृदय की आँखों को यीशु और उसके वचन पर लगायें। पानी पर चलते रहें और नामुमकिन चीज़ों को करते रहें।
#दिलसेदिलतक Stan & Lana
Jesus Way India #BeJesusWay